अब होगी मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ, मंत्री साहब पहुंचे ईडी दफ्तर

Jharkhand 32 Crores Recovered Update: झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम से ईडी पूछताछ करेगी। 

CrimeTak

• 11:52 AM • 14 May 2024

follow google news

Jharkhand 32 Crores Recovered Update: झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम से ईडी पूछताछ करेगी। वो ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि उनसे 32 करोड़ के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी। ये रुपए मंत्री के OSD संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से बरामद हुआ था। ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े मामले को लेकर आलमगीर आलम से पूछताछ होगी। झारखंड सचिवालय में भी ओएसडी के कार्यालय में ईडी कर छापेमारी कर चुकी है। संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। दोनों के सामने मंत्री से पूछताछ हो सकती है। 

क्या था पूरा मामला? 

इस मामले में झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। इनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई थी। छापे के वक्त आलमगीर आलम का निजी सचिव संजीव लाल का घरेलू नौकर जहांगीर आलम एक फ्लैट में रह रहा था। फ्लैट में ही छापा मारा गया था। ये फ्लैट किसके नाम पर है, इसकी जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि जिस परिसर में नकदी मिली है, उसकी चाबियां संजीव लाल के फ्लैट से जब्त की गई थीं। दिलचस्प बात ये है कि महज 15 हजार सैलरी पाने वाले मंत्री के पीएस के नौकर के घर से ये नोटों की गड्डियां मिली थी। ईडी ने बीते साल मई महीने में चीफ इंजीनियर के यहां 10 हजार रुपये की रिश्वत के मामले में छापेमारी की थी। तब पता चला था कि असली प्लेयर तो मंत्री जी हैं। रिश्वत का सारा पैसा इन्हीं के पास पहुंचाया जाता है।

मंत्री साहब होंगे गिरफ्तार?

जांच के दौरान ही आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल का नाम सामने आया और अब संजीव लाल के घर में काम करने वाले नौकर के यहां ये कैश बरामद हुआ है। आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं और अभी झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। इससे पहले आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे। आपको याद होगा कि दिसंबर 2023 में भी झारखंड में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स विभाग ने 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया था। तब ये मामला सुर्खियों में आया था। 
 

    follow google newsfollow whatsapp