दारोगा ने गर्भवती पत्नी को सर्विस पिस्टल से मारी गोली, बीवी ने बस पूछा था इतना लेट कैसे हुआ आने में

Jhansi News: झांसी के बंगरा थाने की उल्दन चौकी में प्रभारी शशांक मिश्रा ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपनी गर्भवती पत्नी पर गोली चला दी.

Crime News

Crime News

10 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 10 2023 1:10 PM)

follow google news

Jhansi News: झांसी के बंगरा थाने की उल्दन चौकी में प्रभारी शशांक मिश्रा ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपनी गर्भवती पत्नी पर गोली चला दी. इस कृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर मौके से भाग गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. गंभीर हालत में घायल पीड़िता शालिनी को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोपी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

सर्विस पिस्टल से अपनी गर्भवती पत्नी पर गोली चला दी

यह घटना रविवार देर रात की है जब शालिनी ने अपने पति शशांक के देर से घर पहुंचने पर उसका विरोध किया. शशांक उत्तेजित हो गया, उसने अपनी सर्विस पिस्तौल निकाली और अपनी पत्नी को गोली मार दी. बताया जाता है कि शशांक ने अपनी पत्नी पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोली उसके हाथ में लगी, जबकि एक गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गयी. गोलियों से खुद को बचाने की कोशिश में, शालिनी ने अपने सामने एक जूता स्टैंड रखा और पड़ोसी के घर में भाग गई. बाद में शशांक शालिनी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौके से भाग गया.

गौरतलब है कि शालिनी इस समय गर्भवती हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है. शालिनी के परिवार ने पहले स्थानीय पुलिस में शशांक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और शहर के पुलिस आयुक्त ने समझौता कराने के लिए मध्यस्थता की थी. शशांक को उस वक्त अपनी पत्नी का बेहतर ख्याल रखने की सलाह भी दी गई थी. झाँसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि उल्दन क्षेत्र में बंगरा पुलिस चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात शशांक ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी सर्विस पिस्टल से अपनी पत्नी पर गोली चला दी, जिससे उनका दाहिना हाथ घायल हो गया. शशांक को हिरासत में ले लिया गया है और तत्काल निलंबित कर दिया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp