Jharkhand Crime: खूंटी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या

Double Murder: झारखंड में रुमुतकेल पंचायत ग्राम प्रधान और उनके दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

CrimeTak

24 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Khunti Double Murder: खूंटी में डबल मर्डर (Double Murder) का मामला सामने आया है। यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है। जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान (Pradhan) और उनके दोस्त (Friend) की हत्या (Murder) कर दी गई है। कत्ल की इस वारदात के बाद से ही इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ की हत्या की गई है।

बीरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही हत्याकांड में खुलासा किया जाएगा।

दोहरे हत्याकांड की जानकतारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक कत्ल की वजहों का अभी तक कोई पता नहीं चल  सका है। मृतक के जानकारों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी आपसी रंजिश के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

गौरतलब है कि खूंटी जिले में ही अड़की प्रखंड कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा की हत्या भी एक महीने पहले की गई थी। बयार सिंह के अलावा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू मानी हरिबीना को भी मौत के घाट उतार दिया गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp