जिम ट्रेनर को इस हमले में पांच गोलियां लगी थी लेकिन बावजूद इसके उसने अपनी स्कूटी उठाई और फिर खुद स्कूटी चलाकर मौका-ए-वारदात से ढाई किलोमीटर दूर बने एक अस्पताल पहुंचा जहां ऑपरेशन के बाद उसकी गोलियां निकाल ली गई और उसकी जान बच गई। हालांकि अभी तक वो आईसीयू में भर्ती है।
जिम ट्रेनर की थी नेता की बीवी से नजदीकियां बीच सड़क भाड़े के हत्यारों ने मारी पांच गोलियां
Jdu leader and his wife arrested in attack on gym trainer
ADVERTISEMENT
19 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
ये वारदात बिहार की राजधानी पटना की है। इस हमले के पीछे की कहानी भी बिल्कुल फिल्मी लगती है। दरअसल 26 साल का विक्रम नाम का एक जिम ट्रेनर पटना के कदम कुंआ इलाके में जिम में ट्रेनर है । वो तड़के जिम जा रहा था तब उस पर हमला किया गया। इस मामले की तफ्तीश पटना के कदम कुंआ थाने की पुलिस कर रही है।
ADVERTISEMENT
क्या है हमले का राजनैतिक कनेक्शन ?
इस हमले में घायल हुए विक्रम ने खुद पर हमला कराने का आरोप जनता दल यूनाइटेड के एक नेता और उनकी पत्नी पर लगाया है। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे। बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है ।
विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले को पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है और माना जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल थे।
इस वारदात के बाद जदयू ने राजीव कुमार सिंह को पोर्टी से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस पता लगा रही है कि विक्रम और खुशबू के बीच संबंध केवल बातचीत तक ही सीमित थे या फिर उनके संबंध और ज्यादा गहरे थे। विक्रम पर हुए हमले में खुशबू की क्या भूमिका रही।
ADVERTISEMENT