जावेद अख्तर-कंगना रनौत मानहानि मामला, अंधेरी कोर्ट में पेश हुए दोनों स्टार्स

Javed Akhtar-Kangana Ranaut defamation case, Both the stars appeared in Andheri court

CrimeTak

20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

लेखक जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए मानहानि के मामले को लेकर सोमवार को मुंबई की एक अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों ही अदालत में पेश हुए। कंगना रनौत भारी-भरकम सुरक्षा के बीच पेशी के लिए पहुंचीं। मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों को इस मामले में पेश होने के लिए कहा गया था। जावेद अख्तर पहले ही अदालत में मौजूद रहे। मजिस्ट्रेट द्वारा अब इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर को करने के लिए कहा गया है।

कंगना ने भी दायर की काउंटर याचिका

कंगना रनौत ने इस पूरे विवाद में जावेद अख्तर पर काउंटर याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर पर कई आरोप लगाए हैं। कंगना रनौत ने इस दौरान एक और याचिका दायर की है, जिसमें जावेद अख्तर पर जबरन वसूली समेत कई आरोप लगाए गए हैं। कंगना रनौत ने अपनी एक अन्य याचिका में दोनों ही मामलों को किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है। इस पर एक अक्टूबर को अंधेरी कोर्ट में सुनवाई होगी।

पूरा मामला

साल 2020 में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में विवादित बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे। इसी मसले पर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस किया था। कोर्ट द्वारा पहले भी कंगना रनौत को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हो सकी थीं। हालांकि, अब कोर्ट के सख्त रुख के बाद सोमवार को वह पेश हुईं और केस को ट्रांसफर करने की मांग की।

    follow google newsfollow whatsapp