UP Viral Video: 'भगवान शिव' को आया हार्टअटैक!

Jaunpur News: जौनपुर से एक दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है, जहां रामलीला मंच पर भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार को हार्टअटैक आ गया। बाद में उसकी मौत हो गई।

CrimeTak

12 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में भी रामलीला मंच पर एक कलाकार अचानक गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। मृतक कलाकार की पहचान राम प्रसाद उर्फ छब्बन के रूप में हुई।

ये मामला मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है। यहां पर रामलीला का मंचन हो रहा था। अचानक ये वाक्या हुआ। मृतक कलाकार पिछले पांच सालों से भोले शंकर की भूमिका निभाता रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कलाकार की आरती की जा रही है। अचानक उसे हार्ट अटैक आया, जिससे वो नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले इस तरह की घटनाएं अयोध्या और फतेहपुर में हो चुकी है।

    follow google newsfollow whatsapp