कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का संगीन आरोप, पैसे का ऑफर देने के भी हैं सबूत!

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर चल रहा अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का धरना अब और भी ज़्यादा संगीन होता जा रहा है क्योंकि पहलवानों ने इल्जाम लगाया है कि उनका धरना तोड़ने के लिए अब कुश्ती महासंघ के लोग लालच देने तक उतारू हो गए हैं। इसी बीच खबर ये सामने

अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के लोगों पर लगाया पैसों का लालच देने का इल्जाम

अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के लोगों पर लगाया पैसों का लालच देने का इल्जाम

26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 26 2023 8:36 AM)

follow google news

जंतर मंतर पर धरना दे रहे भारत के अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का मामला अब और भी ज़्यादा पेंचीदा हो गया है और बात अब और आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है कि अब ये लड़ाई किसी और ही दिशा की तरफ बढ़ती जा रही है। धरना हटाने के लिए जोर जबरदस्ती का इस्तेमाल होना कोई नई बात नहीं है लेकिन अब तो बात और भी ज़्यादा आगे निकलती दिखाई दे रही है। धरने पर बैठी विनेश फोगाट का कहना है कि पहलवानों की मांगों के मामले में अब पुलिस उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। विनेश फोगट ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने यौन उत्पीड़न का शिकार हुई शिकायतकर्ता की पहचान मीडिया में लीक कर दी है। 

धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर लगाए संगीन इल्जाम


पहलवानों ने अब इस मुद्दे को NCW के सामने उठाया है। प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि शिकायतकर्ता की पहचान को छुपाना उनके लिए बेहद जरूरी भी था। इस मामले में महिला पहलवानों ने अपनी याचिका में दिल्ली पुलिस की आईपीएस अधिकारी जतिन नरवाल का नाम लिया है। 
भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि उनके पास ऐसे ऐसे सबूत हैं जिससे ये बात साबित हो जाती है कि इस धरने को तुड़वाने के लिए कैसे ब्रजभूषण सिंह तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हमारे पास तो ये तक सबूत है कि WFI ने कैसे कैसे हमारे शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया और कैसे उन्हें पैसों का लालच दिया गया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp