Jammu News: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर
Jammu: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
23 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 23 2023 12:35 PM)
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
ADVERTISEMENT
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों की घुसपैठ
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतकवादी के शव को उसके साथी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए। अभी भी सुरक्षा बलों का कॉंबिंग ऑपरेशन जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT