जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।

जांच जारी

जांच जारी

15 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 15 2023 8:35 PM)

follow google news

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्क जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी।  

दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। सुरक्षाबल आतंकियों की पहचान में जुटे हैं।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp