Jammu Crime: जम्मू से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जब तवी विहार के सिद्धड़ा इलाके में एक ही मोहल्ले के दो अलग अलग मकानों से मौत (Death) की खबर सामने आई। यहां दो मकानों में दो अलग अलग परिवारों के छह लोगों के शव (Deadbody) मिलने के बाद सनसनी (Sansational) भी फैली और दहशत भी।
जम्मू में एक ही मोहल्ले को दो अलग अलग मकानों से मिली 6 लाशें, पुलिस को ऐसे मिला मौत का पता
Jammu Crime: जम्मू के एक इलाक़े में एक ही मोहल्ले के दो अलग अलग मकानों से छह शव (Six Deadbody) मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस (Police) को शक है कि ये मौत जहर देने से हुई हो सकती है।
ADVERTISEMENT
17 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है। अलबत्ता ये जरूर सामने आया है कि मरने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं। इसके अलावा मरने वाले के दो रिश्तेदार भी इस रहस्यमयी हालात का शिकार बने। पुलिस ने इस सिलसिले में तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर दिया है।
ADVERTISEMENT
अभी तक मरने वाली महिला की पहचान शकीना बेगम के तौर पर हुई है जबकि उसकी दोनों बेटियां नसीमा अख़्तर और रुबीना बानों शामिल हैं। मरने वालों में उनका बेटा जफर सलीम हैं जबकि दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं।
Jammu Crime: समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक ही मोहल्ले के दो मकानों से शव मिले हैं एक मकान से चार शव जबकि दूसरे मकान से दो शव बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की वजह पता चल सके।
पुलिस के मुताबिक इन शवों के बारे में इत्तेला फोन के जरिए मिली। दरअसल फोन करने वाली महिला ने फोन पर बताया कि उनका भाई नूर अल हबीब कई दिनों से फोन नहीं उठा रहा। लिहाजा उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। उस महिला ने अपने भाई का पता सिद्धड़ा तवी विहार ही बताया था।
Jammu Crime: पुलिस ने जब इस बारे में पता लगाया तो खुद उसके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि घर के दरवाजे भीतर से बंद थे और अंदर से बदबू बाहर आ रही थी। पुलिस का शुरुआती अंदाज़ा यही है कि इन लोगों को मरे हुए कई दिन गुज़र चुके हैं।
इसी वजह से लाशें भी काफी हद तक सड़ चुकी थीं। पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में जहर देने का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जहर देने वाली बात महज पुलिस का अंदाजा है।
ADVERTISEMENT