जम्मू-कश्मीर: दो एनकाउंटर दो आतंकी ढेर, घाटी में सुरक्षाबलों का हल्लाबोल

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और कुलगाम में देर रात से चल रहे एनकाउंटर में दो दहशतगर्द मारे गए है। तीसरे की तलाश जारी है, Do read crime stories in Hindi on Crime Tak.

CrimeTak

14 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

JAMMU AND KASHMIR TERRORISM : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और कुलगाम में देर रात से चल रहे एनकाउंटर में दो दहशतगर्द मारे गए है। तीसरे की तलाश जारी है। पहली खबर कुलगाम से है। जहां गांव छावलगाम में दो से तीन आतंकियों को सेना ने देर रात घेर लिया था। सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उस जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया। एक आतंकी ढेर कर दिया गया है और एक अभी भी छिपा हुआ है।

गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था। खबर मिली थी कि कुलगाम के छावलगाम इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने मिलकर पूरे इलाके को घेरा एक आतंकी को मार गिराया। वहीं एक छिपा हुआ है। पूरा प्रयास है कि सभी आतंकियों का समय रहते सफाया कर दिया जाए।

इसके अलावा आज एक और एनकाउंटर में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतार दिया गया। ये एनकाउंटर Bemina इलाके में हुआ था। वैसे सेना के ऑपरेशन ने भी उस समय तेजी पकड़ी है जब घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। लंबे समय बाद कश्मीर में फिर वो दौर दिख रहा है जहां पर आम नागरिकों को गोली का शिकार बनाया जा रहा है। सिर्फ तारीख और जगह दूसरी होती हैं, लेकिन कई बेगुनाह आम नागरिकों को आतंकी गोली मार रहे हैं।

कई बाहरी लोगों पर भी हमला किया जा रहा है जिस वजह से कुछ क्षेत्रों से पलायन भी शुरू हो चुका है। इन्हीं परिस्थिति को देखते हुए सेना को घाटी में और मजबूत किया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, लेकिन इन तैयारियों से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासा नाराज हैं। उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर को सैन्य नहीं बल्कि राजनीतिक समाधान की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा कर इसे छावनी में तब्दील किया जा रहा है। आम लोगों को खुलकर जीने की आजादी नहीं दी जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp