Crime News: जम्मू कश्मीर (J&K) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के हसनपोआ इलाके के रहने वाले आसिफ अली गनी पर गोलीबारी की, जिसमें वह घायल हो गया।उन्होंने बताया कि घायल को बिजबेहरा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर के अस्पताल में भेज दिया गया ।अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गनी के पिता की पिछले साल जनवरी में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि गनी के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर मुख्य आरक्षक तैनात थे ।