Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नदी में कूदी युवती की मौत, दो बहनों को बचाया

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नदी में कूदने से एक युवती की मौत हो गई, दोनों अन्य लड़कियों को बचा लिया गया.

Social Media

Social Media

• 07:01 AM • 02 Apr 2023

follow google news

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रिश्ते में दो बहनों के एकसाथ नदी में कूदने से (Sister jumped into water) एक युवती की मौत (Death) हो गई। दोनों अन्य लड़कियों को बचा लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां शुक्रवार को जंद्रोला गांव स्थित अपने घर से एक धर्मस्थल पर प्रार्थना के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि एक बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद आसिया कौसर का शव देर रात एस. के. ब्रिज के पास एक नदी से बरामद किया गया, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़कियां अपने परिवार से खुश नहीं थीं और कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए नदी में कूद गईं।

 

    follow google newsfollow whatsapp