Lok Sabha Elections 2024: तिहाड़ जेल के इस कैदी ने Omar Abdullah को हरा दिया?

Jammu and Kashmir Rashid: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बड़े नेता उमर अब्दुल्ला को जबरदस्त झटका लगा है। 

CrimeTak

• 07:15 PM • 04 Jun 2024

follow google news

Jammu and Kashmir Rashid: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बड़े नेता उमर अब्दुल्ला को जबरदस्त झटका लगा है। वो चुनाव हार गए हैं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने हरा दिया। राशिद इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। बारामूला लोकसभा सीट पर राशिद और अब्दुल्ला के बीच में मुकाबला था। 

तिहाड़ जेल में बंद हैं राशिद

राशिद उत्तरी कश्मीर से दो बार एमएलए रह चुके हैं। हालांकि पिछले पांच सालों से वे यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के एक मुकदमे में सजा काट कर रहे हैं। वो तिहाड़ जेल में बंद है। राशिद पहले अवामी इत्तेहाद पार्टी से जुड़े थे। इस चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार थे। 2019 में भी राशिद ने चुनाव लड़ा था। वो नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुहम्मद अकबर लोन से हार गए थे।

2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टैरर फंडिंग के आरोप में राशिद को गिरफ्तार कर लिया, तभी से वो तिहाड़ जेल में बंद है। उनका चुनाव प्रचार उनके दो बेटों ने मैनेज किया। उनके बेटों के नाम अबरार राशिद और असरार राशिद है। 

क्या कहा उमर अब्दुल्ला ने?

उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा - जो हो रहा है, ये उसे स्वीकारने का समय है। नॉर्थ कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई। मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत उन्हें जेल से बाहर ला सकेगी, न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को उनका प्रतिनिधित्व मिल सकेगा, जो कि उनका अधिकार भी है, लेकिन वोटर्स ने अपना पक्ष जता दिया। लोकतंत्र में यही मायने रखता है।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें रिकॉर्ड मतदान देखने को मिला। पांच सीटों के लिए जेकेएन और बीजेपी दोनों ही दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय में केवल एक उम्मीदवार राशिद आगे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp