राजौरी में पहले गोलाबारी...अब हुआ IED ब्लास्ट, पांच घायल

Jammu and Kashmir Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में धांघरी चौक पर IED ब्लास्ट की घटना से हड़कंप मच गया है। इसमें 5 लोग घायल है।

CrimeTak

02 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Jammu and Kashmir Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में धांघरी चौक पर IED ब्लास्ट की घटना से हड़कंप मच गया है। इसमें 5 लोग घायल है। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले प्रदर्शन हुआ था। इससे पहले राजौरी में टारगैट किलिंग हुई थी। इस आतंकी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जब कि 7 लोग घायल हुए थे।

उधर, श्रीनगर-पुलवामा में CRPF पर भी अटैक की खबर सामने आ रही है।

उधर, इससे पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) इलाक़े में नए साल की शुरुआत एक आतंकी वारदात (Terrorist attack) से हुई। यहां सोमवार की सुबह टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया। आतंकियों की एक टोली ने एक गांव पर हमला किया और चार लोगों को गोली से उड़ा दिया। अंधाधुंध फायरिंग की वजह से 7 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजौरी के डांगरी गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकियों ने 50 मीटर की दूरी पर मौजूद तीन मकानों को निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गोली लगने की वजह से बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं।

Jammu Kashmir Terror: ये बात गौरतलब है कि राजौरी में ही बीती 16 दिसंबर को भी ऐसे ही सुरक्षा बल के कैंप के बाहर गोली बारी हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक इस घटना को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया था। माना जा रहा है कि घात लगाकर आतंकियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि राजौरी में आतंकियों ने हिन्दू परिवारों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग की इस घटना के बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बकौल पुलिस फायरिंग की ये वारदात सुबह 7.15 बजे हुई और निशाना था हायर सेकेंडरी स्कूल। डांगरी के पास हुई इस गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिन्दू परिवार के सात लोग घायल हो गए। बाद में जब तक घायलों को अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

Latest Crime News: राजौरी के अस्पताल के डॉक्टर महमूद के मुताबिक घायलों का इलाज हो रहा है जबकि पूरा इलाका इस वक़्त सुरक्षा बल के घेरे में है। मौका मुआयना करने पर पता चला है कि घायलों को कई गोलियां लगी।

इस घटना के बाद से ही आस पास के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस हमले के खिलाफ वो अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे और इसके लिए राजौरी शहर को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया गया है। अपील की गई है कि सोमवार को इलाके की तमाम दुकानें बंद रखी जाएंगी और यहां कोई भी परिवहन सेवाएं नहीं चलेगी।

Jammu Kashmir Terror: राजौरी में टारगेट किलिंग, आतंकियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चार की मौत

    follow google newsfollow whatsapp