Jammu and Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में एक गैर-स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रकरने वाला है। परिवार के मुखिया माजिद अंसारी किराए के मकान में रहते थे। मरने वालों में माजिद के साथ उसकी पत्नी सोहाना खातून (30 साल उनके बच्चे फैजान अंसारी (4 साल), अबू जर (3 साल) और कुछ दिनों का मासूम बच्चा भी शामिल है।
Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो, तीन बच्चों की भी मौत
Kupwara News: मरने वालों में माजिद के साथ उसकी पत्नी सोहाना खातून (30 साल उनके बच्चे फैजान अंसारी (4 साल), अबू जर (3 साल) और कुछ दिनों का मासूम बच्चा भी शामिल है।
ADVERTISEMENT
मरने वालों में बच्चे भी शामिल
08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होने बताया कि “शवों को यहां लाने के लिए हमने दो एंबुलेंस भेजी थीं। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
दरअसल बुधवार को माजिद के परिवार में घर से काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया और ना ही कोई फोन उठा रहा था। लिहाजा पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी और जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर सभी बेहोशी की हालत में पड़े थे। पांचों सदस्यों को असपताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT