Jammu and Kashmir: पुलवामा से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आंतकियो को गिरफ्तार किया गया। उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आंतकियो को गिरफ्तार किया गया। उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

पूरा मामला जानिए

इन आतंकियों को लेकर इनपुट मिला था। इसको लेकर पुलवामा पुलिस और सेना (55RR) की एक विशेष टीम का गठन किया गया। ये भी पता चला था कि आतंकी हथियारों की खेप के साथ पुलवामा आएंगे।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। थाना लिटर के नैना भाटपोरा थाना क्षेत्र में दो स्कूटी सवार संदिग्ध एक संदिग्ध बैग के साथ घूमते देखे गए। पुलिस ने मौका पाकर दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में उनकी पहचान शौकत अहमद डिगू और उसके चचेरे भाई किशोर के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह जेल में बंद आंतकी फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था, जो अभी केंद्रीय जेल राजौरी में बंद है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। वो बरामद हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा किसी को देने के लिए जा रहा था या फिर इसके पीछे कोई और मंशा थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस्तेमाल पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए होना था।

पुलिस ने 25 चीनी ग्रेनेड, एक पिस्टल, 02 पिस्टल मैगजीन, 230 कारतूस, 10 एके मैगजीन और 300 एके कारतूस बरामद किए हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp