Rajasthan News: दो ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

Jaipur News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग जाने तीन लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 24 2023 9:30 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग जाने तीन लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुडामालानी थाना क्षेत्र के अलुपुरा गांव में उस वक्त हुआ जब दो ट्रक आपस में टकरा गए और आग लग गई। दोनों ट्रकों में चार लोग सवार थे।

हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने कहा, 'दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से तीन लोगों को जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।' उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका।

उन्होंने बताया कि दो मृतकों की पहचान प्रदीप और मोहम्मद आस के रूप में हुई है जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp