जयपुर के बाल सुधार गृह से 23 नाबालिग कैदी खिड़की तोड़कर फरार

Jaipur News : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार सुबह 23 नाबालिग कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गये।

crime : सांकेतिक फोटो

crime : सांकेतिक फोटो

12 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:00 PM)

follow google news

Jaipur News : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार सुबह 23 नाबालिग कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गये। थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि सुधार गृह प्रशासन की ओर से इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर इन नाबालिग कैदियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम फरार नाबालिग कैदियों की तलाश कर रही हैं। थानाधिकारी ने बताया कि फरार नाबालिग कैदियों के खिलाफ बलात्कार, चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बाल सुधार गृह में 18 साल से कम उम्र के कैदियों को रखा जाता है। इन्हें यहां पर सुधार के लिए रखा जाता है। ताकी वो अपना आचरण व्यवहार में सुधार ला सके। जिससे आने वाले समय में वो जब बाल सुधार गृह से बाहर निकलें तो एक अच्छी जिंदगी गुजार सकें। 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp