जयपुर से जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट
Jaipur : जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर धरना-प्रदर्शन खत्म, करणी सेना ये 11 मांगे मानीं गईं
Jaipur News : जयपुर में भारी संख्या में लोग कर रहे थे विरोध प्रदर्शन. अब करणी सेना का धरना खत्म हुआ. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर था विरोध.
ADVERTISEMENT
jaipur : अब करणी सेना का धरना खत्म हुआ. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर था विरोध.
06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 9:25 PM)
Jaipur Sukhdev Singh Case update : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर जयपुर में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली हैं. अब गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. आपको बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को मिलने के बहाने आए दो लोगों ने अंजाम दिया था. हत्याकांड का सीसीटीवी भी सामने आया था, जिसमें हत्यारे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिख रहे हैं. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली थी. हत्याकांड के बाद जयपुर में अलग-अलग गुट विरोध प्रदर्शन में जुटे थे. कुछ गुट अभी भी धरने पर बैठे हैं, हालांकि कई नेता अब प्रशासन की बात मान गए हैं. बदले में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की कुछ शर्तें मान ली हैं.
ADVERTISEMENT
क्या शर्तें और क्या-क्या मान ली गईं
-हत्याकांड की एनआईए जांच
- चूक की न्यायिक जांच
- गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा
- गोगामेड़ी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी हुई
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने राजस्थान में बंद का आह्वान किया था. आज बंद के दौरान जयपुर समेत कई शहरों से हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें आईं. शहर दर शहर आगजनी और हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं. जयपुर के अलावा दौसा में भी गुस्से का ऐसा ही आलम देखने को मिला. सुबह प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. उन्होंने बाजार बंद कराया और फिर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मेहंदीपुर बालाजी बाजार भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया.
हत्यारों की पहचान हो गई
इस बीच राजस्थान के डीजीपी ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी आईपीएस दिनेश एनएम को सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों फरार हमलावरों की पहचान भी कर ली है. उनकी तलाश के बीच पुलिस ने आरोपियों पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़ (निवासी नागौर) और नितिन फौजी (निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा) के रूप में हुई है।
ADVERTISEMENT