जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रिश्वत लेते हुए ACB ने किया गिरफ्तार

ACB Raids Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar House जयपुर हेरिटेज मेयर के पति को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार.

jaipur news

jaipur news

04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 10:05 PM)

follow google news

Jaipur ACB Raids News : राजस्थान के जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) के पति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने की है. आरोपी का नाम सुशील गुर्जर (Sushil Gurjar) है. आरोप है कि मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ने नगर निगम के पट्टे बनाने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे थे. इसी रिश्वत लेने के जानकारी मिलने पर एसीबी ने जयपुर में उनके घर पर छापेमारी की थी. जिसके बाद एसीबी ने रंगेहाथ 2 लाख रुपये लेते हुए हिरासत में ले लिया था. ये बताया जा रहा है कि ACB ने दो दलाल को भी गिरफ्त में लिया है. एसीबी के कार्यवाहक DG ने ये जानकारी दी है. ये कार्रवाई शुक्रवार यानी 4 अगस्त की रात में की गई. 

जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर का पति सुशील गुर्जर

मेयर की भूमिका की भी जांच शुरू

बताया जा रहा है कि अभी इस  रिश्वत के मामले में मेयर के पति को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस मामले में मेयर की कितनी भूमिका है. इसकी अभी जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि पूरी जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस मामले पर मेयर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर एसीबी की तरफ से मेयर के घर में सर्च किया जा रहा है.

जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर 

(INPUT : जयपुर से शरत कुमार की रिपोर्ट)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp