शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
JAIPUR CRIME NEWS : 'कमरे में पड़ी है भाई-बहन की लाश, उठाकर ले आओ'
JAIPUR CRIME NEWS : 'कमरे में पड़ी है भाई-बहन की लाश, उठाकर ले आओ' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
06 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)
JAIPUR DOUBLE MURDER: 'मैंने दोनों की हत्या कर दी है, घर जाकर लाश उठा लो।' जी हां, ये खौफनाक बातें बोली उस अपराधी ने, जिसने इनकी हत्या की। वाक्या जयपुर का। यहां एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने दो लोगों की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद आरोपी थाने पहुंच गया और पुलिस वालों को सारी बात बता दी।
ADVERTISEMENT
कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
मामला जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र का है, जहां गुलशन 17 साल की पूनम से एकतरफा प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन पूनम ने साफ कर दिया था कि वो उससे न तो प्यार करती है और न ही शादी करेगी। इस बात को लेकर गुलशन तनाव में था।
बुधवार को आरोपी घर में घुसा और पूनम से शादी की ज़िद करने लगा, जिसके बाद भाई-बहन और आरोपी के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी गुलशन ने इसके बाद चाकू से पूनम और उसके भाई सोनू की गला काट कर हत्या कर दी। अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ADVERTISEMENT