बच्चा पैदा नहीं हो रहा था तो कर दिया ये कांड, आरोपी दंपत्ती ने की ये हरकत

Jaipur Child Kidnapped News: जयपुर पुलिस ने नौ महीने के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में रमेश पिनारा (50) और उसकी पत्नी पायल (35)  को गिरफ्तार किया है। 

CrimeTak

• 04:29 PM • 31 May 2024

follow google news

Jaipur: जयपुर पुलिस ने नौ महीने के एक बच्चे के अपहरण के आरोप में रमेश पिनारा (50) और उसकी पत्नी पायल (35)  को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (पूर्व) कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि आरोपियों ने बच्चे का अपहरण इसलिए किया क्योंकि उनकी कोई औलाद नहीं थी। पुलिस टीमों ने शहर भर के सीसीटीवी स्कैन किए और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 

बच्चे का अपहरण करने से पहले कई दिनों तक की रेकी!

27 मई की रात को होटल बेला कासा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से इन्होंने बच्चे का अपहरण किया था। रमेश और पायल की शादी 7 साल पहले हुई थी। रमेश ने दो-दो शादियां कर रखी हैं। पहली पत्नी से उसकी चार बेटियां थी, लेकिन कोई बेटा नहीं था। रमेश को बेटा चाहिए था। लिहाजा उसने बेटे की चाहत में दूसरी शादी कर ली। उसकी दूसरी पत्नी का नाम पायल था। 7 सालों तक वो बच्चा पैदा करने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थक हार कर रमेश ने IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने की कोशिश की। वो उसमें भी असफल रहा। आखिर में दंपत्ती ने बच्चा चोरी करने का मन बना लिया। दोनों ने बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई। जयपुर के दुर्गापुरा में पुलिया के नीचे कुछ बच्चे अक्सर खेलते थे। ये बात दंपत्ती को पता थी। 15 दिनों तक बाकायदा रेकी की गई। एक बच्चे को टारगेट किया गया। 

बाइक पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट

पुलिस के मुताबिक इसके लिए रमेश ने एक बाइक का इंतजाम किया। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई और मौका पाकर 27 मई को बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे दौसा ले गए। वहां एक किराए के कमरे में बच्चे को छुपा दिया। जब बच्चे की मां को अपना बच्चा नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कई इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस को क्लू मिला और आखिरकार पुलिस ने बच्चे को आजाद करा लिया। इस सिलसिले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp