खाना खाने के बाद महिला और उसकी तीन बेटियों की तबीयत बिगड़ी, नौ साल की बेटी की मौत

Jaipur: उदयपुर जिले के बाघपुरा में खाना खाने के बाद एक महिला और उनकी तीन बेटियों को उल्टियां होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां एक बेटी की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

12 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 12 2024 1:13 PM)

follow google news

Jaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में खाना खाने के बाद एक महिला और उनकी तीन बेटियों को उल्टियां होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां एक बेटी की मौत हो गई। थानाधिकारी करनाराम जाट ने सोमवार को बताया कि कलावती और उसकी तीन बेटियों को उल्टियां शुरु हो गईं।

खाना खाते ही हुई उल्टियां

30 साल की कलावती और उसकी तीन बेटियों हर्षिता (09), साक्षी (08) और पांच साल की हार्दिका को रविवार रात को दाल रोटी खाने के बाद उल्टियां होने की शिकायत पर परिजन अस्पताल ले गये जहां 9 साल की हर्षिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला और उसकी दो बेटियों का अस्पताल में उपचार जारी है।

जहरीला खाना होने की आशंका

जाट के मुताबिक, महिला ने बताया है कि सभी ने रात को घर की बनी दाल और रोटी का सेवन किया था जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। जाट ने बताया कि भोजन विषाक्त था या नहीं इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp