संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Jacqueline Fernandez: जैकलीन जाएगी दुबई! कोर्ट ने दी हरी झंडी!
Jacqueline Fernandez: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की आपत्तियों के बावजूद नई दिल्ली जिले की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की अनुमति दे दी।
ADVERTISEMENT
27 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
Jacqueline Fernandez: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की आपत्तियों के बावजूद नई दिल्ली जिले की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की अनुमति दे दी। जैकलीन दुबई जाना चाहती है। कोर्ट ने निजी स्वतंत्रता यानी पर्सनल लिबर्टी की दुहाई देते हुए जैकलीन को विदेश यात्रा की अनुमति दी है।
ADVERTISEMENT
कोर्ट ने पारित आदेश में कहा कि उसके करियर की वजह से निजी स्वतंत्रता पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। इससे पहले ED ने जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की मांग वाली याचिका का विरोध करते हुए अदालत में कहा कि पहले भी उसने बहरीन में अपनी माँ से मिलने की इजाज़त मांगी थी, उसको भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
उसके बाद जैकलीन ने 16 जनवरी को दुबई जाने की इजाज़त मांगी थी। बिना उचित वजह बताए उसने अचानक याचिका वापस ले ली थी। इसके बाद जैकलीन ने दस दिन के बाद 27 से 30 जनवरी तक दुबई में पेप्सीको के इवेंट में जाने की इजाज़त को लेकर नई याचिका दाखिल कर दी।
ED ने कहा, 'जैकलीन को दुबई जाने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिये, क्योंकि वहां पर भी अपराध किया गया है। उसको लेकर जांच लंबित है। जांच अभी महत्वपूर्ण मोड़ पर है। विदेश जाने की इजाज़त देना उचित नहीं होगा।'
जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कहा कि कल ही जैकलीन ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई है। अगर दुबई जाने की इजाज़त नहीं मिली तो उसका सीधा असर ऑस्कर को लेकर भी होगा।
ED ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई है , अच्छी बात है, लेकिन ऑस्कर का इवेंट लॉस एंजिलिस में होगा ना कि दुबई में।
जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कहा कि अगर दुबई जाने की इजाज़त नहीं मिली तो उससे पेप्सी के बीच उनके करार पर असर पड़ेगा। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने जैकलीन को विदेश जाने की अनुमति दे दी।
ADVERTISEMENT