संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
केस खारिज कराना चाहती है बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज!
जैकलिन फर्नांडीज के खिलाफ दाखिल मनी लांड्रिंग के मामले रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस भेजा है।
ADVERTISEMENT
Jacqueline Fernandez
21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 2:35 PM)
Jacqueline Fernandez: दो सौ करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ रही सह-आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज के खिलाफ दाखिल मनी लांड्रिंग के मामले रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस भेजा है।
ADVERTISEMENT
हालांकि ED ने फर्नांडीज की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जैकलीन सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में सब कुछ जानती थी। इसके बावजूद सुकेश द्वारा दिए गए गिफ्ट लेती रही। ऐसे मे जैकलीन की याचिका रद्द कर दी जानी चाहिए। दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर अगले साल 29 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा।
आज हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि जैकलीन की ये याचिका दरअसल कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने की कोशिश है, जबकि जैकलीन का कहना है कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का तो कोई केस बनता ही नहीं है।
अभिनेत्री के अनुसार, दिल्ली पुलिस की EOW की ओर से दर्ज केस में मैं आरोपी नहीं हूँ। वहाँ मैं अहम गवाह हूं। EOW का मानना है कि मैंने जब सुकेश से गिफ्ट लिए तब मुझे सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं थी, लेकिन ED ने मुझे इस केस में आरोपी बना दिया।
ADVERTISEMENT