देखें सुकेश का नया वीडियो - ठगी के केस में आमने सामने आए जैकलीन और सुकेश

Sukesh Chandershekar: सुकेश चंद्रशेखर ने बताया कि उसने डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा एक और शख्स बी मोहनराज को रियल स्टेट में निवेश करने के लिए 9 करोड़ रुपए दिए।

CrimeTak

20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

हिमांशु मिश्रा/संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sukesh Chandershekar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर आम आदमी पार्टी पर तमाम आरोप लगाए हैं। मीडिया से बात करते हुए महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उसने आप पार्टी को 60 करोड़ रुपए बतौर रिश्वत दी थी। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पटियाला कोर्ट में पेश हुए।

इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि इस केस में सुकेश मास्टरमाइंड है। जिस पीड़िता के साथ 200 करोड़ की ठगी हुई, उसे पहला फोन लैंडलाइन से किया गया था। ये फोन सुकेश ने किया था। मामले में सुकेश ने स्वीकार किया था कि अदिति सिंह से 57 करोड़ लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि यह रकम 80 करोड़ थी।

ईडी की तरफ से कहा गया कि सुकेश ने इस रकम को लेकर जानकारी दी थी कि इससे जेल अथॉरिटी को गिफ्ट भेजे गए थे। बी. मोहनराज जिसके साथ सुकेश जेल में रहकर भी सम्पर्क में रहा, के लिए गाड़ी खरीदी गई, जिसमें Lamborgini जैसी 26 लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ दिए गए। इसके अलावा बी मोहनराज को रियल स्टेट में निवेश के लिए 9 करोड़ दिए गए।

सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात दीपक रामनानी से यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्र के जरिए हुई थी। वहीं अदिति सिंह से सुकेश ने दीपक रामनानी के जरिए 57 करोड़ रुपए लिए।

इसके अलावा आगे कहा गया कि शिवेंद्र मोहन सिंह और मलविंदर से भी सुकेश की मुलाकात हुई। सुकेश ने खुद कबूला है कि उसने 57 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं। वहीं सुकेश से मोबाइल और कुछ सामान जब्त किया गया। अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

किसान शराब फैक्टरी हटाने की मांग कर रहे थे, पंजाब पुलिस ने लाठियों से जमकर कूट दिया

    follow google newsfollow whatsapp