सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
J-K: DG जेल हेमंत के लोहिया के नौकर की डायरी में कई राज!
J-K DG Murder: जम्मू के उदयवाला में जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया। ऐसे में कई सवाल खड़े हो गए हैं। नौकर की डायरी में कई राज दफन है। पुलिस ने डायरी बरामद की है।
ADVERTISEMENT
04 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
J-K DG Murder: जम्मू-कश्मीर में DG एच के लोहिया के मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी साफ पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध नौकर भाग गया। नौकर यासिर छह महीने से एच के लोहिया के यहां काम कर रहा था। वो डिप्रेशन का शिकार था। मौके से हथियार और कथित तौर पर उसके डायरी भी बरामद हुई है।
ADVERTISEMENT
डायरी के एक पन्ने पर लिखा है - जिंदगी तो बस तकलीफ देती है, सुकुन तो अब मौत ही देगी, डियर डेथ, प्लीज कम इन टू माई लाइफ...आई एम अल्वेज वेटिंग फार यू...
जांच में पता चला है कि उनकी हत्या गला रेतकर हत्या की गई। उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि लोहिया उदयवाला में दोस्त के घर पर थे। उनके साथ उनका नौकर यासिर भी मौजूद था। यासिर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है। हेमंत लोहिया के घर पर तैनात गार्ड ने कमरे में आग देखी। इसके बाद वह भाग कर अंदर आया, लेकिन गेट बंद था। इसके बाद उसने गेट तोड़ा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
ADVERTISEMENT