Israel Hamas War: 7 अक्टूबर से पूरी दुनिया गाजा पट्टी पर इजरायल के बारूदी कहर के डरावने नजारे देख रही है। चार हफ्तों से पूरी दुनिया गाजा को खंडहर बनते और हजारों की मौतों की भयानक तस्वीरें देख रही है। लेकिन 28 दिन की जंग के बावजूद हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर आतंकवादी हमले बंद नहीं किये हैं।
Israel Hamas War: चार हफ्तों में गाजा को खंडहर बनते दुनिया ने देखा
israeli troops advance toward gaza city : 28 दिन की जंग के बावजूद हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर आतंकवादी हमले बंद नहीं किये।
ADVERTISEMENT
गाजा सिटी की सड़कों पर नज़र आने लगे हैं इजरायली सेना के टैंक
03 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 3 2023 4:00 PM)
हमास का हमला, नया पैंतरा
ADVERTISEMENT
इजरायल के सरहदी कस्बे की सड़कें आग के शोलों में घिरी हैं। किरयत श्मोना नाम के इलाके में आग हमास के हमले के बाद भड़की। हमास की ओर से दागे गए रॉकेट्स जहां गिरे वहां खड़ी गाडियां चपेट में आ गई। ये हमला कितना भयानक रहा होगा कि सड़क पर खड़ी कार पलटी हुई हालत में धधकती नजर आई। लेबनान की जमीन से हमास का ये खतरनाक हमला उस इलाके में हुआ है जो सरहद से सिर्फ 2 किलोमीटर के दायरे में है। बीस हजार लोगों की आबादी वाले इस कस्बे पर हमास का ताजा हमला इजरायल के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
लॉन्चिंग साइट तक नहीं पहुंचा इजरायल
हमास की ओर से इजरायल पर किये जा रहे अटैक गाजा पट्टी से शिफ्ट होकर आसपास के इलाकों में पहुंच गए हैं। जिस तरह हमास ने वीडियो जारी करके इजरायल पर रॉकेट अटैक्स का दावा किया है उससे ये भी साफ हो गया कि हमास की उस लॉन्चिंग साइट तक इजरायल की पहुंच नहीं हो पाई है।
हमास का गुरिल्ला वॉर
गाजा पट्टी में आगे बढ़ रही इजरायली सेना के टैंकों को ध्वस्त करने का ये वीडियो हमास ने जारी किया है। इसमें नजर आता है कि झाडियों में छिपा एक आतंकवादी इजरायल का टैंक करीब पहुंचते ही उसके ऊपर जाकर बम फिक्स कर आता है और फिर झाड़ियों में छुपा दूसरा आतंकवादी आरपीजी का निशाना लेकर टैंक पर फायर कर देता है। चार हफ्तों का बारूदी कहर झेल चुका हमास फिर भी इजरायल के ऊपर बार बार हमले की धमकियां देता है...तो इजरायल को कहने का मौका मिलता है कि उसे अपनी हिफाजत का हक है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता लियॉर हैयात के मुताबिक 7 अक्टूबर को इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। ये दुर्दांत हमले के खिलाफ आत्मरक्षा में हो रहा युद्ध है। हमारा लक्ष्य हमास और गाजा पट्टी में उसके आतंक के राज का समूल नाश है। ये हमारे लिए वजूद का सवाल है वरना हमास आगे भी नरसंहार जारी रखेगा। ये मैं नहीं कह रहा, हमास के नेता ने कहा है कि 7 अक्टूबर जैसे हमले बार-बार करेगा।
हमास पर इजरायल के वार
हमास पर हमले के सिलसिले में इजरायल की सेना पूरे गाजा पट्टी पर रॉकेटों की बरसात कर दे रही है। गाजा की रातें रॉकेट और मिसाइलों से ऐसे रोशन हो रही हैं मानों रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा हो। लेकिन जमीन से उठती आग की लपटें, काले धुएं के गुबार जब छंटते हैं तो गाजा पट्टी में सिर्फ और सिर्फ खंडहर नजर आता है। इजरायल ने पिछले 3 दिनों में तीन जगह ऐसे बड़े और खतरनाक हमले किये हैं जिसमें बहुत बड़ी तादाद में आम लोगों की मौत की खबर है। अस्पताल और रिफ्यूजी कैम्प पर हमले के बाद अब हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायली सेना ने यूएन के स्कूल पर भी हमला किया है।
ADVERTISEMENT