ISRAEL HAMAS WAR: अल शिफा अस्पताल के MRI रूम में मिला हमास का कंट्रोलरूम, ऑपरेशन थिएटर में मिले हथियार

israel seizes gaza hospital: इजरायली सेना का दावा है कि गाजा सिटी में मौजूद सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के भीतर हथियार, खुफिया सामान और सैन्य तकनीक वाले तमाम उपकरण बरामद हुए हैं।

गाजा में मौजूद इलाके के सबसे बड़े अस्पताल में इजरायली सेना दाखिल हो गई

गाजा में मौजूद इलाके के सबसे बड़े अस्पताल में इजरायली सेना दाखिल हो गई

16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 9:50 AM)

follow google news

Israel Hamas War: इजरायली सेना अब पूरी तरह से गाजा में घुस चुकी है। गाजा में मौजूद हमास के तमाम ठिकाने अब आईडीएफ के कब्जे में हैं। लेकिन इजरायली सेना के एक दावे ने पूरी दुनिया की आंखों को गाजा की तरफ टकटकी लगाकर देखने को मजबूर कर दिया। असल में इजरायली सेना का दावा है कि गाजा सिटी में मौजूद सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के भीतर हथियार, खुफिया सामान और सैन्य तकनीक वाले तमाम उपकरण बरामद हुए हैं। आईडीएफ का तो दावा है कि उसके हाथ हमास का एक ऑपरेशनल हेडक्वार्टर लगा है। इसी हेडक्वार्टर में तमाम साजो सामान के अलावा लड़ाकों की वर्दी भी मिली है। 

गाजा में मौजूद अल शिफा अस्पताल का कंपाउंड

 

ना गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में दाखिल

बुधवार को ही इजरायल की सेना गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में दाखिल हुई थी। और उन्हें अस्पताल में सेना की सुविधा के रुप में इस्तेमाल करने के सारे ठोस सबूत मिले। इजरायली सेना ने कई दिनों से शिफा अस्पताल  को चारो तरफ से घेर लिया था। 

ऑपरेशन कमांड सेंटर बना रखा

इजरायली सेना का पहले से ही दावा था कि हमास इस अस्पताल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है और हमास ने इसे अपना एक प्रमुख ऑपरेशन कमांड सेंटर बना रखा है। आईडीएफ का दावा है कि हमास के लड़ाके इस अस्पताल में मौजूद मरीजों कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल अपनी ढाल के तौर पर करती रहती है। उधर अमेरिका ने भी इजरायल के दावों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद शिफा के साथ साथ दूसरे अस्पतालों और उनके नीचे बनी सुरंगों का इस्तेमाल छिपने और अपनी छापामार गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करती थी। 

अल शिफा अस्पताल से बरामद हुए हमास के हथियार

असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और हमास की वर्दी मिली

आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी के मुताबिक अस्पताल में हथियार, खुफिया सामान और सेना के इस्तेमाल में आने वाले तमाम तरह के उपकरण मिले हैं। इजरायली सेना ने अस्पताल के अंदर का वीडियो जारी किया। जिसमें शिफा अस्पताल के भीतर से मिले तीन डफेल बैग दिखाए गए। ये बैग MRI लैब के आसपास मिले हैं। हर बैग में एक असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और हमास की वर्दी थी। इसके अलावा एक कमरे से गोला बारूद, कई असॉल्ट राइफलें बरामद हुईं। एक लैपटॉप भी मिला है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

इसी बीच गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि इजरायली सेना सरासर झूठ बोल रही है अस्पताल में उसे कोई हथियार और सैनिक सामान नहीं मिला। 

    follow google newsfollow whatsapp