गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं: व्हाइट हाउस

Israel - Hamas Latest News: अमेरिका के आकलन से यह पता चलता है कि मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है।

Israel - Hamas Latest News

Israel - Hamas Latest News

19 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 19 2023 12:25 PM)

follow google news

Israel - Hamas Latest News:  गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए हमले को लेकर अमेरिका का बयां सामने आया है। अमेरिका ने साफ किया है कि इसके लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। अमेरिका के आकलन से यह पता चलता है कि मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है। यह आकलन खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरों, संचार सामग्री और ‘ओपन सोर्स सूचना’ के आधार पर किया गया है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस का यह आकलन बुधवार को उस वक्त सामने आया जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के दौरान देश के साथ एकजुटता प्रकट की थी।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार देर रात को अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में भीषण विस्फोट में 471 लोगों की मौत हो गई और 314 अन्य घायल हो गए।

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार का आकलन है कि मंगलवार को गाजा पट्टी के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आकलन खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरों और ‘ओपन सोर्स वीडियो’ एवं घटना की तस्वीरों सहित उपलब्ध रिपोर्टिंग पर आधारित है।’’

हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी के लिए खाद्यान्न, ईंधन और जल आपूर्ति रोक दी थी। इजराइल में हमास के हमले में 1,400 लोगों की मौत हो गई थी।

गाजा में हमास के अधिकारियों ने तुरंत इजराइली हवाई हमले को घटना के लिए दोषी ठहराया और कहा कि अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए।

इजराइल ने इसमें संलिप्तता से इनकार किया है और वीडियो, ऑडियो एवं अन्य सूचनाओं के माध्यम से दावा किया है कि यह विस्फोट गाजा में सक्रिय एक अन्य आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद द्वारा रॉकेट गलत दिशा में दागे जाने के कारण हुआ है।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp