इजराइल की हसीनाओं ने भी हमास को सबक सिखाने के लिए फिर से वर्दी पहनी

women at The Warfront : हमास के साथ छिड़ी इस जंग में कूदने के लिए इजराइल में जैसे होड़ सी लग गई, और इस सिलसिले में वहां की फैशन मॉडल भी पीछे नहीं हैं

रैंप छोड़कर सेना की यूनिफॉर्म में लौट रहीं हैं इजराइल की फैशन मॉडल

रैंप छोड़कर सेना की यूनिफॉर्म में लौट रहीं हैं इजराइल की फैशन मॉडल

13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 11:15 AM)

follow google news

Israel-Gaza War: Women At The Warfront: हमास को सबक सिखाने और उसका धरती से सफाया करने के इजराइली प्रधानमंत्री के ऐलान को जमीन पर उतारने के लिए इजराइल के तमाम लोगों ने अब हथियार थाम लिए हैं। हमास के लड़ाकों के खिलाफ अलग अलग मोर्चों को संभालने के लिए इजराइल की तरफ से अच्छी और बड़ी ही खूबसूरत मोर्चाबंदी की गई है। 

इजराइल में सेना में भर्ती होने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल में भी मची होड़

मैदान ए जंग में जाने की होड़

देखा जा रहा है कि जंग के मैदान की तरफ जाने वालों की इजराइल में लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए इजराइल के नौजवनों ने सेना की वर्दी पहननी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब 3 लाख से ज़्यादा रिजर्व सैनिकों ने फिर से इजराइली सेना की यूनिफॉर्म फिर से निकालकर पहन ली और हथियार हाथ में उठाकर मोर्चा संभालने निकल पड़े हैं जिनमें खुद बेंजामिन नेतन्याहू का बेटा भी शामिल है। 

सेना की वर्दी में मॉडल नतालिया फादीव

पूर्व मॉडल ने भी पहनी वर्दी

इसी जंग में इजराइल की तरफ से मोर्चा संभालने वालों में कई पूर्व मॉडल और फैशन डिजाइनरों ने भी सुई धागा को किनारे रखकर राइफल और बंदूक को कंधे पर उठा लिया है। नाजुक कलाइयों में इस वक्त मौत के हथियार नज़र आने लगे हैं और बला की खूबसूरत मॉडल मौत की मसीहा बनकर मैदान में उतरती दिखाई पड़ रही हैं। इजराइल की मशहूर मॉडल नतालिया फादेव ने भी अपनी पुरानी यूनिफॉर्म फिर से पहन ली और मोर्चे की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें नतालिया फौजी वर्दी में नज़र आ रही हैं। 

लोग एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे

विदेश में काम करने वाले भी सेना जॉइन करने के लिए वापस लौट रहे हैं. इनमें नेता, अभिनेता से लेकर हर नागरिक दिलचस्पी दिखा रहा है. एयरपोर्ट से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक फुल हैं। एथेंस से न्यूयॉर्क तक... लोग एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं। इजरायल जंग में है। और समूचा इजराइल मैदान ए जंग में कूदने को तैयार बैठा है।  यहां के जवान हमास के लड़ाकों के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में मोर्चा संभाले हैं…  इजरायल में सेना जॉइन करने के लिए युवाओं की कतार देखी जा रही है।

इजराइल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट भी निकले मोर्चा संभालने

सेना ज्वाइन करने वाले बढ़े

मुश्किल वक्त में इजरायल के नागरिक बड़ी ढाल बनकर देश सेवा का जज्बा दिखा रहे हैं। इजरायल में रहने वालों से लेकर विदेश में काम करने वाले भी सेना जॉइन करने के लिए वापस लौट रहे हैं। इनमें नेता, अभिनेता से लेकर हर नागरिक दिलचस्पी दिखा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक फुल हैं। एथेंस से न्यूयॉर्क तक सारे लोग एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं। इनमें एक नाम पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट का भी है। उन्होंने हमास के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं। रिजर्व ड्यूटी पर पहुंचते ही नेफ्ताली बेनेट को इजरायली सैनिकों से हाथ मिलाते देखा गया है। नफ्ताली बेनेट इजरायल डिफेंस फोर्सेज की एलीट कमांडो यूनिट सायरेट मटकल और मगलन के कमांडो रह चुके हैं।

    follow google newsfollow whatsapp