आशीष के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था ISIS आतंकी! यूपी एटीएस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
UP ISIS Module : ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार रुपए का एक और ईनामी आतंकी फैजान को यूपी एटीएस ने गिरफ़्तार किया गया है। पिछले काफी समय से यूपी पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
ADVERTISEMENT
आतंकी फैजान
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 5:40 PM)
UP ISIS Module : ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार रुपए का एक और ईनामी आतंकी फैजान को यूपी एटीएस ने गिरफ़्तार किया गया है। पिछले काफी समय से यूपी पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
ADVERTISEMENT
फैजान अलीगढ़ मॉड्यूल तैयार कर रहा था
एटीएस के मुताबिक, अभियुक्त फैजान बख्तेयार, पुत्र बख्तेयार युसूफ, उम्र 24 वर्ष, की तलाश थी। फैजान की गिरफ्तारी के लिए लगातार यूपी एटीएस छापेमारी कर रही थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने अलीगढ़ से आरोपी को धर दबोचा। अभियुक्त फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से संपर्क किया था। वो अपने साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार कर रहा था। इस अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था।
आंतकी ले चुके हैं ISIS से ट्रैनिंग
ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS से ट्रेनिंग ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना करने की फिराक में थे। आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल के ध्वस्त होने के बाद से फैजान छिप छिपाकर रह रहा था। फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था। आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने आईएसआईएस (ISIS) नेटवर्क को उजागर किया था। इस सिलसिले में कई गिरफ्तारियां हुई थी। पिछले साल 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज करने के बाद अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन सहित अब तक कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ADVERTISEMENT