पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, दुनिया आ गई टेंशन में, ईरान का बदला

Iran Airstrike on Pakistan : पाकिस्तान में बीती रात ईरान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन से हमले के बाद से ही दुनिया की नींद उड़ी हुई है।

जैश अल अदल के ठिकानों पर ईरान की सर्जिकल स्ट्राइक

जैश अल अदल के ठिकानों पर ईरान की सर्जिकल स्ट्राइक

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 9:20 AM)

follow google news

Airstrike on Pakistan: मंगलवार को आधी रात के बाद से दुनिया सचमुच टेंशन में है। और इस टेंशन की वजह है ईरान। क्योंकि आधी रात के बाद ईरान ने पाकिस्तान में पनाह लिए बैठे आतंकी संगठन जैश अल अदल के दो ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी और मिसाइल के साथ साथ ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। 

ईरान को पाकिस्तान ने चेतावनी दी

इस हमले के बाद शुरु में तो पाकिस्तान खामोश बैठा रहा लेकिन अब भड़क रहा है। और उसने ईरान को अपनी संप्रभुता पर हमला करने के एवज में गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दे डाली है। पाकिस्तान ने ईरान को चेताते हुए कहा है कि ईरान ने अच्छे पड़ोसी जैसा रवैया नहीं दिखाया। लेकिन ईरान की इस स्ट्राइक की वजह से दुनिया इसलिए टेंशन में है, क्योंकि पहले से ही दुनिया के भीतर दो मोर्चे खुले हुए हैं। यूक्रेन और रूस के बीच दो साल से जंग चल रही है। जबकि पिछले चार महीने से इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है। 

पाकिस्तान ने ईरान को अब चेतावनी दी है

ईरान ने पाकिस्तान का एयरस्पेस तोड़ा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि एयरस्पेस को तोड़ने के लिए ईरान को इसके नतीजे भुगतने होंगे। मंत्रालय का कहना है कि ये एक अच्छे पड़ोसी की निशानी नहीं है। 

जैश का बयान कई मिसाइलें गिरीं

उधर जैश अल अदर की तरफ से भी एक बयान में बताया गया है कि बीती रात अचानक कई मिसाइलें उनके दो ठिकानों पर गिरीं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान ने ईरानी राजदूत को तलब कर लिया है। 

दो बच्चों की मौत और छह घायल

ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से जो पाकिस्तान की सीमा के भीतर हमला किया उसमें पाकिस्तान के दावे पर यकीन किया जाए तो इस हमले में दो बच्चों की मौत हुई जबकि 6 लोग बुरी तरहसे जख्मी हुआ है। हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 

हमले का वीडियो वायरल

इसी बीच ईरान के हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक रिहायशी मकान को खंडहर में बदला दिखाया गया है। असल में दावा यही है कि ये वीडियो जैश अल अदर की ओर से जारी किया गया है। 

जैश अल अदल पर मिसाइल

सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है। ईरान में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया। और इन हमलों की वजह से पाकिस्तान बीती रात बुरी तरह से दहल गया। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूश्नरी गार्ड्स कोर ने पाकिस्तान के सुन्नी बलूच आतंकी संगठन जैश अल अदल पर मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर डाले। 

बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में एयरस्ट्राइक

ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी समूह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक का दावा किया जा रहा है। ये एयरस्ट्राइक बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में की गई। ईरान का कहना है कि उसने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर स्ट्राइक की है। ईरान की समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यानी IRGC के मुताबिक पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैस अल अदल के उन ठिकानों पर ईरान की तरफ से रॉकेट और मिसाइल के अलावा ड्रोन से ताबड़तोड़ बम बरसाए गए। 

तनाव बढ़ने की फिक्र

रॉयटर की खबर के मुताबिक पाकिस्तान में जैश अल अदल के दो बड़े ठिकाने हैं जिन पर ईरान की टुकड़ी ने ये एयर स्ट्राइक की है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस आतंकी समूह ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में कई बार ईरान के सुरक्षा बल पर हमले करके उन्हें नुकसान पहुँचाया था। जानकार ईरान के पाकिस्तान पर किए गए इस हमले के समय को लेकर फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं। उन सभी का यही मानना है कि इससे पूरे इलाके में तनाव बढ़ने के आसार बन गएहैं क्योंकि इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग की वजह से मध्य एशिया में पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है। 

जैश उल-अदल कौन है? 

असल में जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सुन्नी आतंकी गुट है। ईरान में इस गुट को पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। साल 2002 और 2003 में इस गुट की बुनियाद पड़ी थी। पहले इस गुट का नाम जुंदअल्लाह था लेकिन 2012 में इसका नाम बदलकर जैश अल-अदल कर दिया गया था। सुन्नी आतंकवादी संगठन है, जो 2012 से सक्रिय है। जैश अल अदल पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है साथ ही ईरान के अंदर भी लगातार हमले करता रहता है। कई बार ईरानी बॉर्डर पुलिस की किडनैपिंग तक की है। 

सर्जिकल स्ट्राइक क्यों

सवाल उठता है कि आखिर ईरान ने अब सर्जिकल स्ट्राइक क्यों की। हुआ यूं कि ईरान ने एक तरह से जैश अल अदर से अपना बदला पूरा किया है। बीते दिसंबर के महीने में जैश अल अदल ने ईरान में बड़ा नुकसान पहुँचाया था। एक हमले में ईरान के 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे। जैश अल अदल के आतंकवादी अक्सर ईरान के भीतरी इलाके में घुसकर घातक हमले करते रहे हैं साथ ही किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देते हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp