SSB DG Daljit Singh Chaudhary (PTI News) : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। एसएसबी एक अर्धसैनिक बल है जो नेपाल और भूटान के साथ लगती भारत की सीमा की रक्षा करता है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के अधिकारी चौधरी अब तक दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। 58 वर्षीय चौधरी चार बार पुलिस वीरता पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
IPS अफसर दलजीत सिंह चौधरी बने SSB के नए महानिदेशक, 4 बार जीत चुके हैं पुलिस वीरता पदक
IPS Daljit Singh Chaudhary : दलजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला.
ADVERTISEMENT
IPS officer Daljit Singh Chaudhary
23 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 23 2024 9:10 PM)
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 19 जनवरी को एसएसबी के महानिदेशक के रूप में चौधरी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। चौधरी को एसएसबी की कमान, बल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सीआरपीएफ महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने सौंपी। बल के एक अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक का पदभार संभालने से पहले चौधरी को दिल्ली के आर के पुरम इलाके में एसएसबी मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में चौधरी ने एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ADVERTISEMENT
चौधरी ने अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भी काम किया है। वह नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। लगभग 90,000 कर्मियों वाला एसएसबी आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा नेपाल (1,751 किलोमीटर) और भूटान (699 किलोमीटर) के साथ भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करता है।
ADVERTISEMENT