IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाउट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह के साथ दो युवकों ने बदसलूकी की है. ये घटना दिल्ली के कीर्ति नगर की है जब वो अपनी कार से शकरपुर से मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं. सांची ने अपने साथ हुए इस हादसे की जानकीर सोशन मीडिया के जरिए दी है. सांची ने बताया कि दो युवकों ने पहले उनकी कार का स्कूटी से पीछा किया और नहीं रुकने पर टक्कर भी मार दी. इस पूरी घटना की पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
KKR कप्तान नितीश राणा की पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
IPL 2023: कोलकाता नाउट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह के साथ हुई छेड़छाड़.
ADVERTISEMENT
Social Media
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 2:01 PM)
ADVERTISEMENT
Nitish Rana Wife Sanchi Marwah: सांची की सोशल मीडिया स्टोरी के मुताबिक शिकायत करने पहुंची सांची के साथ पुलिस का रवैया कुछ ठीक नहीं रहा. सांची की इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि जब पुलिस को कॉल करके बताया तो पुलिस ने कहा कि अब आप सही सलामत घर पहुंच गईं है तो इस बात को जाने दीजिए. आगे से गाड़ी का नंबर नोट कर लेना. लेकिन फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 354, 354(D) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT