iPhone ने पंजाब में एक शख्स की ले ली जान! वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

iPhone became the reason for the murder in Amritsar Punjab

CrimeTak

01 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

पंजाब के अमृतसर के खेतों में थॉमस नाम के एक लड़की की लाश मिली, पुलिस ने लाश के परिवारवालों को ढूंढा औऱ वहां जो पता चला वो हैरान करने वाला था। घरवालों ने बताया कि थॉमस का ना कोई दुश्मन था और ना किसी से दुश्मनी थी। इतने ही नहीं उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि उसे कोई लूट कर उसकी हत्या कर दे, हां मगर उसके पास एक iPhone मोबाइल था।

iPhone का नाम आते ही पुलिस ने थॉमस के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु की, तो पता चला की उसे पिछले कुछ दिनों से पैसे की जरूरत थी। औऱ वो अपना आईफोन बेचकर उस ज़रूरत को पूरा करना चाहता था। वो अपना iPhone लेकर एक शख्स के पास गया भी था। सौदा भी तय हो गया लेकिन वो लौटा नहीं। पुलिस ने जांच की और उस शख्स तक पहुंच गई जिसे थॉमस अपना मोबाइल बेचने वाला था।

अमृतसर जिले के गांव गुजरपुरा में रविवार को हुई थॉमस की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, पुलिस के मुताबिक iPhone खरीदने वाले आरोपी का आईफोन देख कर मन बदल गया, और उसने पैसे देने की बजाए थॉमस का कत्ल कर शव को खेतों में फेंक दिया। अमृतसर की तहसील अजनाला में हुए थॉमस के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए एक युवक सनी को गिरफ्तार किया है, जांच में सामने आया है कि कत्ल की वजह मृतक थॉमस का महंगा आईफोन था जो वह बेचने के लिए घर से निकला था और आरोपी सनी के पास गया था।

सनी ने आईफोन का सौदा कर लिया और पैसे देने के समय उसकी नीयत बदल गई, उसने थॉमस का कत्ल कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया। सनी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईफोन बरामद कर लिया गया है, और इस मामले में गहन जांच की जा रही है। अगर इस कत्ल में कोई और दोषी पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp