Fitness Influencer Rajat Dalal ने छात्र को अगवा कर उसे जमकर पीटा, मुंह पर गोबर लगाया और पेशाब किया

Fitness Influencer Rajat Dalal Arrest: अहमदाबाद पुलिस ने एक जिम इंस्ट्रक्टर और इंस्टाग्राम के इन्फ्लूएंसर को एक छात्र के साथ दरिंदगी करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। इल्जाम है कि रजत दलाल ने छात्र को अगवा करने के बाद उसके साथ मार पीट तो की ही, साथ ही उसके मुंह पर गोबर लगाया और बेहोश होने पर उसके चेहरे पर पेशाब भी किया।

CrimeTak

06 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 6 2024 1:31 PM)

follow google news

 Ahmedabad, Gujarat: अहमदाबाद पुलिस ने एक बॉडीबिल्डर और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर रजत दलाल को गिरफ्तार किया है। रजत पर एक छात्र का अपहरण करके उसके साथ दरिंदगी करने का इल्जाम है। लेकिन ये इल्जाम इतना सीधा सादा नहीं है। बताया जा रहा है कि छात्र का अपहरण करने के बाद रजत दलाल ने उसके चेहरे पर गोबर भी लगाया, छात्र के चेहरे पर पेशाब करके उसे जमकर पीटा गया। इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया से सामने आया जिसमें एक छात्र के साथ कार में मार पीट और उसके साथ दरिंदगी की जा रही है। 

छात्र की शिकायत पर खुला मामला

यह घटना तब हुई जब छात्र ने रजत दलाल के साथ एक वीडियो साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे तैसे रजत दलाल के चंगुल से छूटे छात्र ने जब इस मामले की शिकायत की तब जाकर ये मामला खुला। 

Body Builder ने की दरिंदगी

मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के साबरमती इलाके में रहने वाले एक छात्र ने जाने-माने बॉडीबिल्डर और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर रजत दलाल के खिलाफ साबरमती पुलिस स्टेशन में अपहरण करने के बाद दरिंदगी करने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इस किस्से की शुरुआत एक महीने पहले तब हुई जब इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और बॉडीबिल्डर रजत दलाल एक जिम में बतौर मेहमान गया था। वहीं उस छात्र ने रजत दलाल के साथ एक सेल्फी ले ली थी। इसी बीच छात्र के साथ हुई दरिंदगी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

छात्र के साथ Video हुआ था Viral


बताया जाता है कि रजत दलाल जिम में एक्सरसाइज करने के साथ-साथ पढ़ाने भी जाते थे। कुछ रोज पहले छात्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने लिखा था

रोज सुबह जिसका मुंह देखकर मेरा दिन बड़ा हो जाता है

"वीडियो बनाने की हिम्मत कैसे हुई"

इस वीडियो के वायरल होते ही रजत दलाल ने उस छात्र को फोन किया और जिम आने को कहा। रजत दलाल ने छात्र को बुलाया और कहा- हम आपकी सोसायटी के बाहर खड़े हैं। छात्र जैसे ही अपने पसंदीदा जिम इनफ्लूएंसर रजत दलाल से मिलने पहुंचा उसी समय रजत ने उस छात्र को अगवा कर लिया। इसके बाद रजत दलाल ने छात्र को धमकी देते हुए कहा- "मेरा वीडियो बनाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई, मैं तुझे काट डालूंगा, तुझे छोडूंगा नहीं "।

छात्र को तबेले में ले गया और गोबर लगाया

रजत और उसके दोस्तों ने कार में ही छात्र के साथ मार पीट शुरू कर दी। इसके बाद रजत उस छात्र को अपने साथ चांदखेड़ा के एक तबेले में ले गया। वहां पहले तो छात्र को चप्पलों से पीटा और फिर उसके चेहरे पर गोबर लगाया और उसका एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद रजत ने उस छात्र को गाड़ी में बैठाया और जगतपुर के पास ग्रीन गैल्स सोसाइटी ले गया। वहां रजत छात्र को एक फ्लैट में ले गया। यहां उस छात्र से पहले बाथरूम साफ कराया और फिर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के बाद जब छात्र बेहोश हो गया तब रजत ने उसके चेहरे पर पेशाब भी किया।

जान की भीख मांगता रहा छात्र

छात्र ने हाथ जोड़कर रजत से छोड़ने की मिन्नतें की। छात्र की खराब हालत देखकर रजत उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर उसके घर ले गया और घर के पास छोड़कर वहां से फरार हो गया। बाद में रजत ने छात्र की मां को फोन पर धमकी दी। रजत ने कहा कि तुम्हारा लड़का छोटा है इसलिए छोड़ रहा हूं नहीं तो मैं इसे जान से मार देता। मैं हरियाणा का जाट हूं, मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है और पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस मेरी जेब में रहती है। छात्र ने जब ये पूरा किस्सा पुलिस को बताया तो साबरमति थाने की पुलिस ने रजत समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया। 

बॉडी बिल्डर रजत दलाल पर पहले भी लग चुके हैं संगीन इल्जाम, जैन बाबाओं को बनाया था बंदी

विवादों से पुराना नाता है रजत दलाल का

ऐसा नहीं है कि बॉडी बिल्डर रजत दलाल पर किसी को प्रताड़ित करने या उसके खिलाफ गलत हरकत करने का ये कोई पहला इल्जाम है। फिटनेस इंफ्यूलेंसर और पॉवर लिफ्टर रजत दलाल अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर पिछले साल भी उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। उस वीडियो में रजत ने तीन बाबाओं को बंदी बनाया था। बाबाओं पर आरोप था कि वे बिना बताए रजत के घर में घुसे थे।

    follow google newsfollow whatsapp