मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जो बेहद अनोखे और हाईटेक तरीके से जिस्म का धंधा कर रहा था। इस सेक्स रैकेट को बाकायदा वेबसाइट और सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा था। इसमें सोशल मीडिया के ज़रिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें औऱ प्रोफोइल दिखाया जा रहा था औऱ फिर उसके बाद डीलिंग हो रही थी। इस सेक्स रैकेट के कई नामी लोग ग्राहक हैं, खासकर शहर के कुछ कारोबारी और बिल्डर।
Facebook पर 'मुंह दिखाई' और घर पर HOME DELIVERY! देश का अनोखा SEX RACKET
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया, वेबसाइट और सोशल मीडिया ज़रिए होती थी डील, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, Crime Tak.
ADVERTISEMENT
17 Nov 2021 (अपडेटेड: Jul 23 2024 7:41 PM)
ADVERTISEMENT
इसमें जिस्म फरोशी की सारी डीलिंग ऑनलाइन (Online) की जा रही थी। इस रैकेट की सरगना ने एक वेबसाइट तैयार करवाई थी, उस पर सर्च करते ही ऑनलाइन मीटिंग तय होती थी। फिर बेवसाइट के जरिए ही मिलने की जगह तय हो जाती थी, सरगना ग्राहक के बताये हुई जगह पर कॉल गर्ल को भेज देती थी। ज़ाहिर है इतने हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा करना भई पुलिस के लिए चुनौती थी। खासकर इसमें शामिल ग्राहक और गिरोह तक पहुंचना। पुलिस ने इस मामले 5 युवक और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है, मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। रैकेट में पकड़ी गई लड़कियां कभी दिल्ली में जॉब करती थीं। ज्यादा पैसा कमाने के लिए इस पेशे में उतर आईं। पुलिस ने बताया कि ये सेक्स रैकेट वेबसाइट के जरिए कस्टमर्स खोजता था। इसके बाद डील पक्की होने पर युवती को कहां पहुंचाना है, किस गाड़ी से वो पहुंचेगी, गाड़ी के नंबर से लेकर सभी वही फाइनल करता था। इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके में स्कीम नंबर-114 में 8 महीने पहले फ्लैट किराए पर लिया गया था। यहीं से रैकेट चल रहा था।
पूछताछ के दौरान पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि पहले वे दिल्ली में जॉब करती थीं। वहां लगा कि उनकी कंपनी के अधिकारी भी उनसे नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं। दिल्ली में रहने के दौरान कई बार लोगों ने शारीरिक शोषण की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने इस काम को पैसा कमाने का जरिया बना लिया। प्रोफेशनल होकर इस धंधे में उतर आईं। वेबसाइट पर अपने फोटो डाले। यहां से ही दलालों से संपर्क हुआ।
ADVERTISEMENT