Indore: इंदौर में बहुमंजिला होटल में लगी आग, देखें वीडियो

Indore Hotel Fire: इन्दौर के राऊ में पपाया ट्री होटल में आग लग गई। बहुमंजिला होटल में लगी इस आग को बुझाने के लिए फायर कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं।

 Indore Hotel Fire

Indore Hotel Fire

29 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 29 2023 9:31 AM)

follow google news

Indore Hotel Fire: इन्दौर के राऊ में  पपाया ट्री होटल में आग लग गई। बहुमंजिला होटल में  लगी इस आग को बुझाने के लिए फायर कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं।

आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी। उस वक्त होटल के २५ से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुए थे। सात मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला जा रहा है। कुछ लोग तो रूम में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए। इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई।

    follow google newsfollow whatsapp