Indigo Airline: पिछले कुछ समय से फ्लाइट में यात्रियों द्वारा की जा रही बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक ताजा मामला सामने आया है मुंबई (Mumbai) से जहां इंडिगो एयरलाइंस में सवार एक 62 साल के शख्स ने एयर होस्टेस (Molested Air Hostess) से छेड़खानी की है. आरोपी स्वीडन (Sweden) का रहने वाला है. पुलिस में शिकायत होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन बाद में उसे बेल भी मिल गई. घयना 30 मार्च की है जब इंडिगो की 6E-1052 फ्लाइट बैंकॉक (Bangkok) से मुंबई आ रही थी. पीड़ित एयर होस्टेस ने बताया कि इस दौरान आरोपी यात्री ने कुछ खाने का सामान खरीदा था. इसकी पेमेंट करने के दौरान जब एयर होस्टेस उसके पास कार्ड स्वाइप कराने की मशीन लेकर गई तो आरोपी ने गलत तरीके से उसका हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ शुरू कर दी. नशे में धुत आरोपी यात्री ने अन्य सहयात्रियों के साथ भी गाली-गलौच की. इसके बाद यात्री को लेंड करते ही गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में कोर्ट में पेशी हुई जहां उसे तुरंत जमानत मिल गई.