सिंगापुर के स्पोर्ट्स स्कूल में भारतीय मूल के छात्र की मौत, इस मौत का कौन है जिम्मेदार?

सिंगापुर के एक स्पोर्ट्स स्कूल में पिछले सप्ताह फिटनेस परीक्षण के बाद बीमार हुए भारतीय मूल के छात्र की मौत हो गई। विद्यालय ने कहा कि उसने 14 वर्षीय छात्र की मौत के संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 1:35 PM)

follow google news

Singapore Indian Student Died : सिंगापुर के एक स्पोर्ट्स स्कूल में पिछले सप्ताह फिटनेस परीक्षण के बाद बीमार हुए भारतीय मूल के छात्र की मौत हो गई। विद्यालय ने कहा कि उसने 14 वर्षीय छात्र की मौत के संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, पांच अक्टूबर को 400 मीटर के फिटनेस परीक्षण के बाद प्रणव मधैक बीमार पड़ गया था। खबर के मुताबिक, प्रणव, सिंगापुर बैडमिंटन एसोसिएशन (एसबीए) राष्ट्रीय मध्यवर्ती समूह का हिस्सा था।

प्रणव को नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। छात्र का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को किया गया।

'सिंगापुर स्पोर्ट्स स्कूल' के हवाले से सीएनए ने बुधवार को कहा, '' हम मामले में विस्तृत जांच कराएंगे और हमारे सुरक्षा नियमों की समीक्षा करेंगे। साथ ही परिजनों को हर बात की जानकारी दी जाएगी।''

रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल ने कहा ''चूंकि जांच चल रही है इसलिए इस वक्त हम ज्यादा जानकारी नहीं दे पाएंगे। इस शोक की घड़ी में हम परिवार की निजता को समझते हुए लोगों का समर्थन मांगते हैं।''

स्कूल के अनुसार, प्रणव का निधन बेहद दुखद है और हम उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। प्रणव एक रोल मॉडल छात्र और बैडमिंटन का बेहतरीन खिलाड़ी था तथा उसका व्यवहार बेहद अच्छा था।

स्कूल ने यह भी कहा कि वह प्रणव के परिवार को समर्थन जारी रखेंगे।

प्रवण को स्कूल के फेसबुक पेज पर श्रद्धांजलि दी गई है। इसके अनुसार, प्रणव के परिवार में उसके पिता प्रेम सिंह मधैक, मां रीता मधैक, दो भाई प्रत्यूष और प्राकृत मधैक हैं।

उसके चाचा राज वर्मा ने बताया कि प्रणव के माता-पिता को घटना की जानकारी तब दी गई जब एम्बुलेंस उसे लेकर अस्पताल जा रही थी।

सीएनए ने वर्मा के हवाले से कहा, 'जब डॉक्टर ने उसे देखा, उसके अधिकतर अंग काम नहीं कर रहे थे।' उनके अनुसार, किशोर की बाईपास सर्जरी हुई और उसके पैर का एक और ऑपरेशन हुआ था।

इनपुट - पीटीआई 

    follow google newsfollow whatsapp