प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो की मौत

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के विशेष बलों के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई।

Indian Navy Marine Commando killed during training

Indian Navy Marine Commando killed during training

06 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 6 2023 9:30 AM)

follow google news

Indian Navy Marine Commando killed :  पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के विशेष बलों के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई।

इस घटना से वाकिफ लोगों ने बताया कि चंदक गोविंद नामक कमांडो की मौत विमान से 'पैरा जंप' करने के दौरान हुई।

भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि पेटी ऑफिसर गोविंद ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी जान गंवा दी।

चंदक गोविंद भारतीय नौसेना के विशिष्ट विशेष बलों का हिस्सा थे, जिन्हें मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) कहा जाता है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी कर्मियों ने गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कमांडो की मौत की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    follow google newsfollow whatsapp