आर्मी का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर 3 अगस्त को रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया. ये डैम पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में है. बताया जा रहा है कि 254 आर्मी एविएशन का ये हेलीकाप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था. इस हादसे के बाद से ही हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट लापता हैं. दोनों की खोज की जा रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम जुटी है.
रणजीत सागर डैम में क्रैश हुआ आर्मी का ध्रुव हेलिकॉप्टर, पायलट और को-पायलट लापता, तलाश जारी
Indian Army Aviation ALH Dhruv helicopter, which crashed in Ranjit Sagar Dam pilot and co pilot missing
ADVERTISEMENT
03 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
नीचे उड़ान भरने की दे रहे थे ट्रेनिंग
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि 3 अगस्त की सुबह करीब 10:20 बजे ध्रुव हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. ये उड़ान मामून कैंट से शुरू हुई थी. हेलिकॉप्टर के जरिए काफी नीचे उड़ान भरने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. जब रणजीत सागर डैम के ऊपर हेलिकॉप्टर था तभी वो क्रैश हो गया. बता दें कि ध्रुव हेलिकॉप्टर पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे भारत में ही विकसित किया गया है.
डैम की गहराई ज्यादा, तलाश जारी
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, रणजीत सागर डैम की गहराई काफी ज्यादा है. इसलिए हेलिकॉप्टर की लोकेशन नहीं मिल पा रही है. लेकिन बोट और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. बता दें कि ये डैम रावी नदी पर बनाया गया है.
ADVERTISEMENT