India Gate: मैं गरीब हूं तो क्या मेरी कोई इज्जत नहीं है! दो वक्त की रोजी कमाने वालों के साथ हुई जबरदस्त मारपीट? देखें Video

Delhi India Gate Beating Case: इंडिया गेट स्थित चिल्ड्रन पार्क में मंगलवार सुबह प्राइवेट गार्डों और गरीब विक्रेताओं के बीच जबरदस्त भिड़त हुई।

CrimeTak

04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi India Gate Beating Case: प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और देश के संसद के नजदीक गरीबों के ऊपर अत्याचार हुआ। इंडिया गेट स्थित चिल्ड्रन पार्क में मंगलवार सुबह प्राइवेट गार्डों और गरीब विक्रेताओं के बीच जबरदस्त भिड़त हुई। पुलिस का कहना है कि प्राइवेट गार्डों के साथ गरीब विक्रेताओं ने बदसलूकी की, जब कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि प्राइवेट गार्ड्स ने किस तरह से गरीब विक्रेताओं के साथ मारपीट की। फिलहाल, थाना तिलक मार्ग ने प्राइवेट गार्डों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन गरीब विक्रेताओं के साथ जो मारपीट हुई, उस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि कुछ आम लोगों के साथ भी बदसलूकी की गई।

यहां सवाल ये उठता है

क्या NDMC कानून के मुताबिक काम कर रही थी?

क्या इसका विरोध गरीब विक्रेताओं ने किया?

क्या गरीब विक्रेताओं ने एनडीएमसी दस्ते पर पहले पथराव किया?

क्या इसके बाद एनडीएमसी ने गरीब विक्रेताओं की पिटाई की?

क्या इस मामले में क्रास-FIR नहीं होनी चाहिए?

नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक, मंगलवार को शाहजहा रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आई थी। मौके पर पहुंचने पर यह पाया गया कि निजी सुरक्षा गार्ड और विक्रेताओं के बीच झगड़ा हुआ था, क्योंकि उन्हें खाने-पीने की चीजें बेचने की अनुमति नहीं थी। जब सुरक्षा गार्ड उन्हें इंडिया गेट खंड खाली करने के लिए कह रहे थे, इस बात को लेकर कुछ वेंडर्स भड़क गए।

दोपहर 3.30 बजे जब एनडीएमसी का ट्रक वेंडर का सामान लोड करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान दुकानदारों ने अपने-अपने वेंडिंग स्टैंड की निर्माण सामग्री व लाठी-डंडों से प्राइवेट गार्डों पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें 5 गार्ड घायल हो गए। इस सिलसिले में पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

यानी एनडीएमसी कानून के मुताबिक काम कर रही थी, लेकिन एनडीएमसी के मुताबिक जब गरीब विक्रेताओं का सामान लोड करना शुरू किया तो उन्होंने पहले पथराव किया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में NDMC ने उनके साथ मारपीट की। बहरहाल, देखना होगा कि क्या पुलिस इस बाबत एनडीएमसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज करती है या नहीं?

देखें वीडियो - Delhi Adarsh News: गर्लफ्रेंड पर किए चाकू से कई वार!

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp