India vs Pak World Cup match security : क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो, तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। 14 अक्टूबर को ये मैच है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले और मैच के दौरान सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए गए हैं। 7 हजार पुलिस के जवान और 4 हजार होमगार्ड मैच के दौरान तैनात होंगे।
Ind vs Pak World Cup match security: भारत-पाक मैच को लेकर तैनात रहेंगे NSG और रैपिड एक्शन फोर्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना छावनी
Ind vs Pak World Cup match security : मैच से पहले और मैच के दौरान सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए गए हैं।
ADVERTISEMENT
Ind vs Pak World Cup match security
11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 10:50 AM)
ADVERTISEMENT
जिस होटल में Players रुकेंगे, वहां की सिक्योरिटी भी टाइट की गई है। इस मुकाबले को लेकर पूरे अहमदाबाद शहर में सभी सुरक्षा एजेसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ तैनात रहेंगे। मैच की सिक्योरिटी में नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), होम गार्ड और गुजरात पुलिस के जवान शामिल होंगे।
स्टेडियम की क्षमता करीब डेढ़ लाख दर्शकों की है। ऐसे में यही उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टेडियम फुल रहेगा। NSG की 3 टीम और एंटी ड्रोन की 1 टीम भी होगी। बम डिस्पोजेबल स्क्वॉड के साथ में NDRF और SDRF की टीमों को भी तैनात किया जाएगा।
पहले भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। कुछ संवेदनशील इलाकों में भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। शाहपुर दरियापुर और जमालपुर जैसे इलाकों में भी पुलिस तैनात की जाएगी।
ADVERTISEMENT