कर्नाटक में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, चुनाव के लिए रखा था काला धन, 20 करोड़ बरामद

Karnataka News: रेड में वो फाइनेंसर शामिल हैं जिन्होने आगामी चुनावों में उम्मीदवारों को धन मुहैया कराने के लिए कथित तौर पर नकदी जुटाई थी।

आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंसरों के ठिकानों पर की रेड

आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंसरों के ठिकानों पर की रेड

06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 5:40 PM)

follow google news

Karnataka IT Raid News: आयकर विभाग ने शुक्रवार को बेंगलुरु और मैसूरु में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान कुछ फाइनेंसरों के ठिकानों पर रेड की है। इनमें वो फाइनेंसर शामिल हैं जिन्होने आगामी चुनावों में उम्मीदवारों को धन मुहैया कराने के लिए कथित तौर पर नकदी जुटाई थी। 

ये छापेमारी बेंगलुरु शहर के शांति नगरकॉक्स टाउनशिवाजी नगरआरएमवी एक्सटेंशनकनिंघम रोडसदाशिव नगरकुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट इलाकों में स्थित परिसरों में की गई।इन छापों के परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण और उनके गुप्त ठिकानों में रखे सोने-चांदी को जब्त किया गया है। 

 

बेंगलुरु और मैसूरु में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी

 

आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी में 15 करोड़ रुपये की नकदी और 5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं। छापे के दौरान टीम को बैग व सूटकेस मं रखा भारी मात्रा में कैश मिला है। 

    follow google newsfollow whatsapp