मोदी विरोधी पोस्टर के मामले में 36 और कुल 100 से ज्यादा FIR दर्ज!

Anti Modi Posters: दिल्ली पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर के मामले में तकरीबन 100 से ज्यादा FIR दर्ज की और 6 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किया है। इन पोस्टरों में एन्टी मोदी पोस्टर भी शामिल है।

Anti Modi Posters

Anti Modi Posters

22 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 22 2023 12:04 PM)

follow google news

Anti Modi Posters: दिल्ली पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर के मामले में तकरीबन 100 से ज्यादा FIR दर्ज की और 6 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किया है। इन पोस्टरों में एन्टी मोदी पोस्टर भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इसमें प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं थी, जो कि नियमों का उल्लंघन है। दिल्ली पुलिस ने defacement एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत एक्शन लिया है।

आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकली एक वैन को भी रोका गया, जिसमें काफी संख्या में पोस्टर मिले। पोस्टर पर केस को लेकर आप ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। आप ने कहा कि पोस्टर से क्यों डरी हुई है सरकार? आप पोस्टर को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का एलान किया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है एक वैन जब आईटीओ के पास एक पार्टी आफिस से निकली तब वैन को पकड़ा गया। वैन में ये पोस्टर थे। अभी तक कुल 138 एफआईआर की गई है जिनमें से 36 FIR प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर मामले में की गई है। ये प्रिंटिंग प्रेस लोहा मंडी नारायणा, खजूरी खास और सीमा पूरी इलाके में है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जी 20 को लेकर एक ड्राइव चलाई गई थी। दिल्ली में उन पोस्टर को हटाने का एक अभियान चलाया गया था, जिसमें मुद्रक या प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं छपा होता है। उनके खिलाफ कारवाई की जा रही थी, क्योंकि जी 20 सामने है और इसी अभियान में अब तक कुल 138 एफआईआर हुई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के विवादित पोस्टर मामले में 36 एफआईआर दर्ज हुई हैं। प्रधानमंत्री के पोस्टर नारायणा इलाके की लोहा मंडी में प्रिंटिंग प्रेस में छपवाए गए थे जबकि बाकी पोस्टर्स सीमापुरी और खजूरी खास प्रिंटिंग प्रेस से छपे है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp