गोरखपुर में दिलदहला देने वाले मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता परशुराम शुक्ला की मां और डेढ़ साल के मासूम बेटे की फावड़े से वार करके निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना में परशुराम की पत्नी और 10 साल की बेटी की हालत गंभीर है. चारों पर फावड़े से वार किया गया था. हमले के वक्त बीजेपी नेता घर पर मौजूद नहीं थे, वो लुधियाना गए हुए थे.
गोरखपुर में दिलदहला देने वाली वारदात, BJP नेता की मां-बेटे की फावड़े से काटकर हत्या,
LOCAL BJP NETA RELATIVE KILLED BY GOONS. POLICE BOOKED CASE ..
ADVERTISEMENT
28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
पुलिस के मुताबिक, ये वाक्या गोरखपुर इलाके में हुआ..गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थानाक्षेत्र के तेनुआ गांव में मंगलवार देर शाम 7 से 8 बजे के बीच भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम शुक्ल के घर पर सीताराम शुक्ला और उसके परिवारवालों ने धावा बोल दिया. परशुराम शुक्ला किसी काम से लुधियाना गए हुए हैं.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला
मंगलवार दोपहर पुलिस , आईजी आरएस पोर्टल की शिकायत की जांच और पूछताछ के लिए सीताराम शुक्ल के परिवारवालों के पास आई. पुलिस के जाने के बाद शाम 7 बजे के आसपास सीताराम वापस पहुंचा तो परिवारवालों ने उसे इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया. सीताराम और उसके परिवारवालों ने फावड़ा लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला कमेटी के सदस्य और परशुराम शुक्ल के घर धावा बोल दिया. वहां पर उसने परशुराम शुक्ल की मां 70 वर्षीय विमला देवी और उनके डेढ़ साल के मासूम रौनक की फावड़े से सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी. दोनों को बचाने के लिए आईं परशुराम की पत्नी सुषमा शुक्ला और उनकी 10 साल की बेटी को भी हमलावरों ने फावड़े से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सीताराम शुक्ला और उसके परिवावाले फरार हो गए.
गांव में फोर्स तैनात
इस घटना की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच ... इसके बाद भारी संख्या में फोर्स गांव पहुंच गई. पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अलग अलग जगहों पर भेजी गई है..
ADVERTISEMENT