Imran Khan Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी (Arrest) अब तक पाकिस्तान में सात लोगों की जान ले चुकी है जबकि 300 से ज़्यादा लोग अस्पताल (Hospital) के बिस्तर तक पहुँच गए हैं…पूरे मुल्क में बवाल मचा हुआ है। अपने नेता की गिरफ्तारी से बौखलाए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime minister Shahbaz Shareef) के घर पर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) से हमला कर दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घर पर पेट्रोल बम से हमला, पुलिस चौकी को किया आग के हवाले
Imran Khan Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जैसे ही गिरफ्तार किया गया उसी के बाद से ही उनके समर्थक गुस्से से चारो तरफ आग लगाते घूम रहे हैं। पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर भी पेट्रोल बम से हमला किया गया।
ADVERTISEMENT
इमरान खान के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में बवाल काट दिया
11 May 2023 (अपडेटेड: May 11 2023 8:34 AM)
ADVERTISEMENT
इमरान की गिरफ्तारी के बाद से बेकाबू समर्थक
मंगलवार को पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के मुताबिक लाहौर से इस्लामाबाद आए इमरान खान कचहरी के भीतर जब बॉयोमैट्रिक प्रक्रिया से गुज़र रहे थे ऐन तभी पाक रेंजर्स की एक टोली ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वहां मौजूद वकील और सुरक्षा गार्डों को पीटना शुरू कर दिया इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कॉलर से पकड़कर अपनी गाड़ी से घसीटकर ले गए। बस इसके बाद से ही पाकिस्तान सुलग रहा है। पाकिस्तान को जलते जलते और धुआं धुआं होते पूरे 48 घंटे हो चुके हैं मगर गुस्से की आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही।
ताजा सूरते हाल ये है कि पाकिस्तान में हर तरफ आग सी लगी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद तो पाकिस्तान में जैसे बवाल का बवंडर आ गया। इमरान खान के समर्थक सड़कों पर नजर आ रहे थे और साथ में नज़र आ रहे थे उनके हाथ में असलहे, लाठी, डंडे और तोड़ फोड़ कर सकने वाले औजार। उसके बाद ये बेकाबू समर्थक किसी सैलाब की शक्ल में जिधर निकल रहे थे उधर का ही नक्शा बदलते जा रहे थे।
लाहौर में प्रधानमंत्री के घर पर पेट्रोल बम से हमला
बताया जा रहा है कि पीटीआई के करीब 500 समर्थक लाहौर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर पहुँच गए और वहां पहले तो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और फिर आवास के भीतर पेट्रोल बम फेंके। इतना ही नहीं शरारती तत्वों ने वहां मौजूद एक पुलिस चौकी को भी आग लगा दी।
कोर कमांडर के घर की फ्रिज से निकाली फ्रोजन स्ट्रॉबैरी
खबरों का खुलासा यही है कि प्रदर्शनकारियों ने बीते दो दिनों के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की 14 सरकारी इमारतों को फूंक डाला। इसके अलावा 21 से ज़्यादा पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। यहां तक की लाहौर में कोर कमांडर के घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। सबसे दिलचस्प वाकया तो ये रहा कि प्रदर्शनकारी जब कोर कमांडर के घर पर तोड़ फोड़ कर रहे थे तो उसी समय वहां रसोईघर में मौजूद फ्रिज में रखे फल और सब्जियों के साथ साथ तमाम खाने पीने की चीजों का भी लुत्फ उठाते रहे। ट्विटर पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते दिखाई दिए जिसमें फ्रिज से निकाले गए फ्रोजन स्ट्रॉबेरी कैमरे पर दिखा दिखा कर खा रहे थे।
सात लोगों की मौत 300 जख्मी
बताया जा रहा है कि अब तक पाकिस्तान में हुई इस हिंसक भिड़ंत और झड़प में सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 से ज़्यादा लोग जख्मी। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता लाहौर और रावलपिंडी में तो सेना के कमांडरों के दफ्तरों और घरों तक में घुस गए। पेशावर की छावनी में इमरान के समर्थक नारे लगाते दिखे। तो गुस्से से उबल रहे प्रदर्शनकारियों ने रेडियो पाकिस्तान की तो बैंड ही बजाकर रख दी। रेडियो स्टेशन की बिल्डिंग के हरेक हिस्से में उपद्रव मचाया और बाद में बिल्डिंग को ही आग लगा दी।
ADVERTISEMENT